Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव में पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है. छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में वोटिंग हो रही है. छह सीटों के प्रत्याशी अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.
सीधी से बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान
सीधी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने सिहावल स्थित अपने गृहग्राम सुपेला में मतदान किया. इस दौरान पटेल ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान करने जरुर जाएं, क्योंकि एक मत देश का संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए महत्वपूर्ण है. देश के विकास के लिए मतदान करने जरुर जाएं. वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह राहुल ने भी मतदान केंद्र साड़ा पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीधी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत रही है.
शहडोल से बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान
शहडोल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार लीड बढ़ेगी. मोदी सरकार के 10 साल के काम के आधार पर वोटिंग हो रही है. अगले 5 साल की प्लानिंग के आधार पर भी वोटिंग हो रही है. इस बार जनता बीजेपी की लीड बढ़ाने जा रही है. राष्ट्रीय मुद्दा बीजेपी का मुद्दा है. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल मार्को ने भी अपना मतदान किया. उन्होंने कहा कि शहडोल की जनता मताधिकार के प्रति जागरूक है. शहडोल में इस बार परिवर्तन होगा. यह मैं नहीं कह रहा दिख रहा है.
छिंदवाड़ा में कमलनाथ-नकुलनाथ और बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान
छिंदवाड़ा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मतदान से पहले सपरिवार शिकारपुर के हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. जिसके बाद कमलनाथ और नकुलनाथ ने बूथ क्रमांक 17 शिकारपुर में मतदान किया. उनके साथ नकुलनाथ, अल्कानाथ और प्रियानाथ भी मौजूद रहीं. मतदान के बाद कमलनाथ विक्ट्री साइन दिखाते हुए मतदान केंद्र से रवाना हुए. वहीं बीजेपी से प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भी बूथ क्रमांक 284 छोटी बाजार में पहुंचकर मतदान किया.
मंडला में PHE मंत्री ने किया वोटिंग
मध्य प्रदेश की मंडला सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इसी बीच लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) मंत्री संपतिया उइके ने मंडला के टिकरवारा पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने 29 की 29 लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि फग्गन सिंह कुलस्ते को लेकर मंडला में कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. यहां महिलाओं में प्रधानमंत्री को लेकर जबरदस्त उत्साह है. यहां राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोटिंग हो रही है. मंडला लोकसभा में बीजेपी ने खूब काम किया और जो नहीं किया वो अब पूरा करेंगे.
मंडला से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान
मंडला से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम अपने गृह ग्राम बरनई में परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने जीत को लेकर बड़े दावे किए. ओमकार सिंह मरकाम ने कहा की देश में इंडिया गंठबंधन की सरकार बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को मंडला सीट में बार-बार भेजे हैं. जैसे मंडला सीट से मोहन यादव लड़ रहे हो. भाजपा मंडला में सनातन का मुद्दा ज्यादा लेकर पब्लिक के बीच सभाएं की है. यहां मंडला सीट में यह कोई मुद्दा नहीं था. जनता समझ चुकी है. वहीं पानी को लेकर कई गावों में चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिली हैं, ओमकार सिंह ने कहा की नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए की गांव की जनता को पानी नहीं दे पा रहे हैं.
ELECTION BREAKING: जबलपुर में पोलिंग बूथ पर EVM खराब, 219 मतदान केंद्रों पर चालू नहीं हो पाई ईवीएम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक