भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के अंतिम चरण के मतदान (Voting) को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। प्रदेश की 8 सीटों पर कल 13 मई को मतदान होना है। आइए जानते है कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी और वीआईपीए वोटर कहां-कहां वोट डालेंगे।

उज्जैन। कल सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 7 बजे गृहजिला उज्जैन के नारूमल गगनदास, सिंधी अलखधाम धर्मशाला में मतदान करेंगे।

बड़वानी। अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य कल सुबह 8 बजे ग्राम कोलकी में परिवार के साथ वोटिंग करेंगे।

मंदसौर। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कल सुबह 7.30 बजे बूथ क्रमांक-56 में मतदान करेंगे। राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर कल सुबह 7.30 बजे बूथ क्रमांक-76 में वोटिंग करेंगे।

धार। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार कल सुबह 10 बजे EGS स्कूल गंधवानी में मतदान करेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ब्रह्मकुंडी स्कूल में वोटिंग करेंगी।

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर ग्राम तारापुर में मतदान करेंगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी बदनावर नगर में वोटिंग करेंगे।

सांसद छतर सिंह दरबार ग्राम लुंहेरा में मतदान करेंगे।

विधायक नीना वर्मा ब्रह्मकुंडी स्कूल में वोटिंग करेंगी।

पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव ग्राम भैसोला में मतदान करेंगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेड़ा ग्राम पंचायत में वोटिंग करेंगे।

जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे ग्राम पंचायत तिरला में मतदान करेंगे।

खंडवा। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर में वोट करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल खरगोन के सनावद में मतदान करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H