तनवीर खान, मैहर। सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को सतना संसदीय क्षेत्र के मैहर पहुंचे, जहां उन्होंने रामनगर कब्जे में आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं और अब भगवान कृष्ण की बारी है। वहीं सीएम ने रामनगर और मैहर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सतना दौरा स्थगित होने पर सीएम मोहन चुटली ली।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मोदी लहर चल रही है। राहुल आए न आए कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि जो भगवान राम को मानते हैं वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं। जो कांग्रेस के लिए पहले आंखों के तारे थे, अब वो बुरे हो गए हैं। बीजेपी सबको अपने परिवार में शामिल कर रही है।
सतना में सीएम मोहन ने भरी हुंकार: बोले- देश के नागरिकों के साथ अन्याय कर सके, ये किसी के बाप में दम नहीं, कांग्रेस पर भी बोला हमला
कांग्रेस वरिष्ट नेता ने ली बीजेपी की सदस्यता
करीब 32 सालों तक कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे वरिष्ट नेता मनीष तिवारी और उसके समर्थकों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। सीएम मोहन ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। मनीष तिवारी ने दो दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर दूसरे पार्टी में जाने के संकेत दिए थे और 48 घंटे बाद भाजपा में शामिल हो गए। मनीष तिवारी कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया।
छतरपुर में रोड़ शो में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि बड़े जोरों से कांग्रेस के बाबू साहब शहजादे ने आने की घोषणा की थी, लेकिन आने के पहले ही पंचर हो गए है। आज आए ही नहीं है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में फिजाएं बता रही है, मौसम किधर जा रहा है। किसके साथ देश जा रहा है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जा रहा है। सीएम ने फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार का नारा भी दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक