तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर विकासखंड में छात्राओं से झाड़ू लगाए जाने का वीडियो सामने आया है। स्कूल की प्राचार्य द्वारा दबाव बनाकर स्कूली छात्राओं से झाड़ू लगाई गई। सोमवार को जैसे ही विद्यालय खुला तो प्राचार्य ने सभी कक्षाओं की छात्राओं को अपने-अपने क्लास में झाड़ू लगाने का जिम्मा सौंप दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने झाड़ू लगाने का वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
घूसखोर उपयंत्री गिरफ्तार: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया, इस काम के बदले मांगे थे 90 हजार
बताया जाता है कि रामनगर विकासखंड के देवरा मोलहाई विद्यालय में बतौर प्राचार्य रजनी पुरवार की पोस्टिंग है। जिनके द्वारा प्रतिबंध होने के बावजूद छात्राओं से झाड़ू लगवाई गई। अभी पिछले दिनों सतना जिले के हाई स्कूल धवारी में कक्षा आठवीं की छात्रा से शौचालय साफ कराए जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने संबंधित शिक्षिका को निलंबित कर दिया था। अब देखना होगा कि देवरा मोलहाई की प्राचार्य पर विभाग किस प्रकार का एक्शन लेता है।
बैठक से निकलते ही बेहोश हुई अधिकारी, SDM ने गाड़ी में बैठाकर पहुंचाया अस्पताल
अक्सर लगवाई जाती है झाड़ू
क्लास की सफाई के दौरान जब एक शिक्षक ने वीडियो शूट किया तो उसने इस बारे में छात्राओं से पूछताछ की। तब छात्रों ने बताया कि उन्हें अक्सर झाड़ू लगाने के लिए विवश किया जाता है और न लगने पर तमाम तरह से डराया धमकाया जाता है। फिलहाल शिक्षा विभाग के मुखिया ऐसे किसी मामले से अंजान बने हुए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक