मध्य प्रदेश में बदमाशों को हौसले बुलंद हैं. पुलिस ने बेखौफ होकर बदमाश वारदाताओं को अंजाम दे रही है. ताजा मामला मैहर जिले से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक युवक पर चाकू अड़ाकर तीन लाख लूटकर फरार हो गए. इसी तरह दतिया जिले में बदमाश कियोस्क संचालक से 80 हजार और लैपटॉप लूटकर भाग निकले.

कॉलेज में युवा मोर्चा और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भिड़े: जमकर चले पत्थर, पुलिस ने खेदड़ा, ये रही वजह

चाकू अड़ाकर 3 लाख की लूट

तनवीर खान, मैहर। जिले के गिरगिटा क्षेत्र में छह बदमाशों ने युवक पर चाकू अड़ाकर तीन लाख लूटकर ले गए. पीड़ित ने तत्काल इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार केस दर्ज कर आरोपियों को धर दबोचा. जिसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस आरोपियों के कब्जे से लूट का माल बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी कटनी जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य लूट की वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है.

चोरी के दो अलग-अलग मामलों में 9 गिरफ्तार: यूट्यूब से सीखा वारदात को अंजाम देना, पुलिस की गस्ती ने फेरा था मंसूबों पर पानी

कियोस्क संचालक से लूट

रवि रायकवार, दतिया। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुंजनपुरा में तीन बदमाशों ने मिलकर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश कियोस्क संचालक से 80 हजार कैश और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए. यह पूरी वारदात वहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कियोस्क संचालक की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फुटेज की आधार पर आरोपियों तलाश शुरू कर दी है.

शिकारी खुद बन गया शिकार: जंगली जानवरों के लिए बिछाया था जाल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H