धनराज गवली, शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बीकेएसएन कॉलेज में बाहरी तत्वों पर लगाम लगाने में कॉलेज प्रशासन ढिलाई बरती जा रही है. इसी बात को लेकर युवा मोर्चा और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया. लेकिन कुछ देर बाद फिर विवाद बढ़ा और पथराव भी होने लगा. इस दौरान एएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

दरअसल, दो दिन पहले भी विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज में बाहरी तत्वों के कॉलेज में आने पर रोक लगाने सहित आईडी काॅर्ड वालों को ही प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था. बुधवार को भी विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता कॉलेज में यह देखने पहुंचे थे कि उनकी मांग पर कॉलेज प्रशासन ने क्या कार्रवाई की. इस दौरान उन्हें एक युवक मिला, जो यूनिफार्म में नहीं था और न ही उसके पास आईडी काॅर्ड था. जबकि वह युवा मोर्चा का कार्यकर्ता था. जिसे विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बाहर जाने को कहा. इस पर दोनों में विवाद होने लगा. कुछ देर बाद कॉलेज में युवा मोर्चा के लोग वहां पहुंच गए और दोनों ही गुट आमने-सामने हो गए. विवाद की सूचना कॉलेज प्रशासन ने लालघाटी पुलिस को दी. जिसने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया.

खबर का असर: कुत्ते के काटने से मासूम की मौत का मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, इन अधिकारियों से 3 सप्ताह में मांगा जवाब

विद्यार्थी परिषद ने फूंका कॉलेज प्रशासन का पुतला

इधर, विद्यार्थी परिषद ने बाहरी तत्वों पर कार्रवाई न करने पर विरोध जताया और कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंका. विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने दो दिन पहले ही ज्ञापन सौंपकर बाहरी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थ. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके विरोध में कॉलेज प्रशासन का पुतला फूंका गया है.

शिकारी खुद बन गया शिकार: जंगली जानवरों के लिए बिछाया था जाल, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत 

दोपहर में फिर आमने-सामने हुए कार्यकर्ताओं

मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत करवा दिया था और कॉलेज में पूरी तरह शांति थी. लेकिन कुछ देर बाद फिर दोनो गुटों के लोग कॉलेज पहुंचे, जहां दोनों फिर आमने-सामने हो गए. थोरी देर बाद कॉलेज परिसर से पत्थर भी चलने लगे. हालांकि, पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई है. सूचना मिलने पर पहुंचे एएसपी ने मोर्चा संभाला और दोनों गुटों को समझाइश देकर मामले को शांत करवाया. हालांकि, पथराव में एक बस के टूट गए. बस मालिक ने इसे लेकर थाने में आवेदन देकर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

MP NHM CHO Recruitment 2024: एमपी एनएचएम सीएचओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

नव मतदाता सम्मेलन के लिए पहुंचे थे मोर्चा कार्यकर्ता

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे कॉलेज में नव मतदाताओं से मिलने और उन्हे जागरूक करने के लिए आए थे. ताकि 18 से 25 वर्ष की उम्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. साथ ही उन्हें मतदान का महत्व बताने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सम्मेलन को संबोधित किया जाएगा उसके लिए भी वे कॉलेज के मतदाताओं से चर्चा करने के लिए पहुंचे थे.

छात्राओं के हाथ में किताब की जगह झाड़ू: हॉस्टल परिसर में करवाई साफ-सफाई, अधिकारी ने बताया ‘स्वच्छता अभियान’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H