रणधीर परमार, छतरपुर/धर्मेंद्र यादव, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में महाराष्ट्र की एक महिला की मौत (Death) हो गई। यहां हालात बेकाबू हैं. जानकारी के मुताबिक यहां एक महिला की मौत हो गई। बताया गया कि रुद्राक्ष महोत्सव में नासिक महाराष्ट्र (Nashik, Maharashtra) के मालेगांव (Malegaon) से शामिल होने आई महिला मंगला बाई पति गुलाब की अचानक तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई। जिसका जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया है।

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शुरू: भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, भोपाल-इंदौर हाईवे पर लगा लंबा जाम, तबीयत बिगड़ने से कई लोग पहुंचे अस्पताल

दरअसल, सीहोर (Sehore) में आज से पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) का रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav) शुरू हो गया है। जिसमें शामिल होने के लिए लाखों लोग पहुंच चुके है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से भोपाल-इंदौर हाईवे (Bhopal-Indore Highway) पर लगभग 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसके लोग परेशान हो रहे हैं।

बागेश्वर धाम में उत्तर प्रदेश की महिला की मौत

छतरपुर। बागेश्वर धाम में इन दिनों धार्मिक महाकुंभ लगा हुआ है। इस महाकुंभ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) दिव्य चमत्कारी दरबार भी लगा रहे हैं। इसी दिव्य चमत्कारी दरबार में 15 फरवरी को भरी भीड़ के बीच अपनी पीड़ा लेकर आस्था के इस महाकुंभ में एक बीमार महिला अर्जी लगाने पहुंची हुई थी। जिसकी अर्जी का नंबर आने के पहले ही उसकी मौत हो गई।

CM का फर्जी निज सचिव गिरफ्तार: खुद को मुख्यमंत्री का PA बताकर देता था झांसा, शादी के कार्ड में भी छपवाया नाम और पद

मृतक महिला का नाम नीलम देवी है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad, Uttar Pradesh) की रहने वाली है। महिला के पति ने कहा कि वह बीमार थी और मैं उसके साथ रोज परिक्रमा लगा रहा था, लेकिन बीच बीच में उसकी तबीयत खराब हो जाती थी। मंगलवार को भी तबियत खराब हो गई थी। लेकिन 15 तारीख की सुबह उसकी तबीयत ठीक थी।

इसलिए बागेश्वर धाम के दरबार में अपनी अर्जी लगाने के लिए नीलम देवी को साथ लेकर पहुंचे थे। उन्होंने सुबह पंडाल में खाना भी खाया था, लेकिन शाम होते-होते अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद नीलम देवी की मौत हो गई।

पहाड़ी से गिरने से एक श्रद्धालु की मौत

पप्पू खान, पिपरिया। नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। बताया गया कि पचमढ़ी महादेव मेला में चौरागढ़ (Chouragarh) की दुर्गम पहाड़ी के सकरे रास्ते से जा रहा था। इस दौरान श्रद्धालु नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक का नाम शुभम सोने बताया गया है, जो कि महाराष्ट्र के गोंदिया जिले (Gondia, Maharashtra) का निवासी है। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मृतक का शव (Dead Body) लेकर पचमढ़ी (Pachmarhi) पहुंची है। शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus