बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश की दमोह पुलिस (Damoh Police) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे फर्जी आरोपी (Fake) को पकड़ा है, जो अपने आप को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) का निजी सचिव (Personal Secretary) बताता था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी आकाश दुबे दमोह के सिविल वार्ड नंबर 3 में रहता है। काफी दिनों से लोगो को झांसा दे रहा था और बता रहा था कि वह मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निज सचिव है। इतना ही नहीं बल्कि उसने एक शादी समारोह के कार्ड (Wedding Ceremony Cards) में भी अपने के नाम के आगे खुद को सीएम शिवराज सिंह का निज सचिव लिख रखा था।

पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट में तांत्रिक क्रिया का जिक्र, लिखा- धीमा जहर देती थी पत्नी, BF को गिफ्ट की महंगी कार

वहीं इस मामले की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस (City Kotwali Police) ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

MP में PDS पर सियासत: कांग्रेस ने प्लास्टिक चावल होने का किया दावा, CM शिवराज बोले- अंधे को सच नहीं दिखता, खाद्य अधिकारी ने कहा- कुछ लोग भ्रम फैला रहे

एसपी राकेश कुमार सिंह (SP Rakesh Kumar Singh) ने बताया कि आकाश दुबे शादी के कार्ड में अपने नाम के आगे मुख्यमंत्री का निज सचिव लिखवाया था, पुष्टि करने पर पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति पदस्थ नहीं है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus