राहुल परमार, देवास। हिन्दूवादी नेता के रूप में उभर रहे देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी को आज फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। बताया जा रहा है कि किसी कानपुर यूपी के नंबर से सांसद महेंद्र सोलंकी को कॉल आया था। हालांकि मामले को लेकर सांसद ने एसपी संपत उपाध्याय को शिकायत की है, जिसमें मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय ने मामले की जांच करने की बात कही है।
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि वह अपने स्टडी रूम में बैठकर किताबें पढ़ रहे हैं। रात में 11 बजकर 40 मिनट में उन्हें एक धमकी भरा फोन आया। अज्ञात शख्स ने उनसे पहले उनका नाम पूछा। जब उन्होंने बताया कि वे महेंद्र सोलंकी बोल रहे हैं तो युवक ने उनसे पहले गाली गलौच की। इसके बाद उसने कहा कि तुम राष्ट्रवादी और हिंदुत्व की वीडियो बना रहे हैं। उसने धमकी भी दी कि वह अपने आदमी भेज कर उन्हें जान से मरवा देगा। या फिर वह खुद उन्हें मारेगा।
खंडवा में फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, SDM कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल
उन्होंने बताया कि एसपी से इस बारे में शिकायत की है। जांच में सामने आया है कि कानपुर का नंबर था और आखिरी बार वहीं पर बंद हुआ था। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें मैसेज और फेसबुक के जरिए पहले भी धमकी मिल चुकी है। लेकिन पहली बार कॉल पर धमकी मिली है। हम राष्ट्रवादी हैं और देश के लिए काम करते हैं, हम इस तरह की धमकी से नहीं डरते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति से जुड़े लोग इस तरह की हरकत नहीं करते हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
CM हाउस पहुंचे दिग्विजय सिंह: मुख्यमंत्री मोहन से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
बता दें कि सांसद महेंद्र सोलंकी दोबारा देवास-शाजापुर के सांसद बने हैं। जो अपने सनातनी व हिन्दू वादी छवि को लेकर प्रचलित है। वे जज की नौकरी छोड़ भाजपा से दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़कर जीते हैं।
फिलहाल पुलिस मामले में तेजी से जुट गई है। अभी कुछ समय पूर्व ही सांसद के मकान में चोरी भी हो चुकी है। हालांकि चोरी के आरोपी कुछ समय में ही पकड़ लिए गए थे। अब सांसद को धमकी भरा फोन आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता लगातार उनसे संपर्क कर रहे है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक