तनवीर खान, मैहर। मैहर के रामनगर थाना क्षेत्र के छिरहाई गांव में कुत्ते का कत्ल करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को नामजद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 04/24 धारा 429 और 11 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

राजधानी से बीआरटीएस हटाने बनी कार्ययोजना: जल्द शुरू होगा काम, BRTS हटने के बाद बदल जाएंगी सड़कें

अभिषेक सोनी की रिपोर्ट पर अनिल, पार्वती , सोनेलाल और राजू बंसल के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है। बताया जाता है कि आरोपियों ने कुत्ते का इसलिए कत्ल कर दिया क्योंकि वह उनके घर में रखी रोटी खा ली थी। जिससे नाराज होकर सभी ने कुत्ते को बांध दिया और बांस के डंडों से पिटाई कर उसे मौत की नींद सुला दिया था। 

नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: CBI की टीम जांच के लिए पहुंची खंडवा, नर्सिग कॉलेजों में खंगाले दस्तावेज, HC के निर्देश के बाद कार्रवाई   

कुत्ते के साथ क्रूरतम मारपीट करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद रामनगर पुलिस ने प्रकरण की तस्दीक की। मामले की पुष्टि होने के बाद आरोपियों को नामजद कर लिया गया है और मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus