मध्य प्रदेश के तीन जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मैहर जिले में डंपर चालक ने दो स्कूली छात्रा को रौंद दिया, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इधर, धार जिले में भी कार ने बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।
दो छात्राओं को डंपर ने रौंदा
तनवीर खान, मैहर। जिले के नादन सरकारी स्कूल की दो छात्रा आज अर्धवार्षिक परीक्षा देकर साइकल से घर लौट रही थी। इस दौरान जबलपुर-रीवा नेशनल हाईवे-30 पर स्थित बरहिया पुल के पास पीछे से आ रही डंपर ने उन्हें रौंद दिया। जिससे दाेनों छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
जनपद CEO का पलटा वाहन: सीईओ समेत 4 लोग घायल, जिला मुख्यालय से लौटते समय हुआ हादसा
घटना की जानकारी मिलते ही नादन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। छात्राओं की शिनाख्त चेचेरी बहन पूजा प्रजापति और लक्ष्मी प्रजापति के रूप में हुई है। जो कि 10वीं और 11वीं क्लास में पढ़ती थी। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर वाहन और चालक के तलाश में जुट गई है।
अज्ञान वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सुजान सिंह, अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के ग्राम तेंदनी पाल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी तुरंत सिंगोड़ी पुलिस चौकी को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अमरवाड़ा भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।
शर्मनाक! नहीं मिला शव वाहन, हाथ ठेले पर डेडबॉडी ले जाने मजबूर परिजन, Video वायरल
तेज रफ्तार कार की ठोकर से मौत
रेणु अग्रवाल, धार। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने मिला है। जहां धार से इंदौर नाके की ओर जा रही एक कार ने बाइक को सामने से ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला-पुरुष गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पुरुष ने दम तोड़ दिया। फिलहाल, घायल महिला का इलाज रही है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक