तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। युवती से छेड़खानी के मामले में यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता पर पूर्व में हत्या का मुकदमा दर्ज है और वह जमानत पर जेल से बाहर है।

मैहर थाना पुलिस ने पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अमदरा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पुष्पेंद्र चतुर्वेदी ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ और ब्लैकमेल किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व बीजेपी नेता पर छेड़खानी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: MP BJP District Executive: झाबुआ जिला कार्यकारिणी का ऐलान, 8 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 6 मंत्री बनाए गए, एक क्लिक में देखें पूरी सूची…

आरोपी पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का कई बड़े नेताओं के साथ संबंध था। वह भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का करीबी बताया जा रहा है। विधायक गोपाल भार्गव के साथ उसकी तस्वीरें भी सामने आई है। वहीं छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता व रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें: MP में दरिंदगी की हदें पार: 3 युवतियों को बनाया हवस का शिकार, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल और फिर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H