शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है। CS अनुराग जैन ने अधिकारियों के कामकाज का रिव्यू किया है। माना जा रहा है कि सुस्त अधिकारियों को उनके विभाग से अलग किया जाएगा, जिससे काम में तेजी आए।

विजयपुर की सामान्य सीट पर कांग्रेस ने खेला आदिवासी कार्ड: कौन हैं मुकेश मल्होत्रा जिन्हें कांग्रेस ने दिया टिकट, BJP से बागी होकर लड़ा था चुनाव

माना जा रहा है कि इसके बाद कई विभागों के ACS के साथ ही जिला कलेक्टर को इधर से उधर किया जा सकता है। वहीं, कुछ अधिकारियों को प्रमुख विभागों से हटाया भी जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, स्कूल शिक्षा, उद्योग, खनिज समेत कई अहम विभागों में फेरबदल हो सकता है। 

बुधनी में त्रिकोणीय मुकाबला: 21 साल बाद भाजपा ने उतारा गैर किरार कैंडिडेट, कांग्रेस ने शिवराज सिंह के समाज से आने वाले राजकुमार पटेल को दिया टिकट

बता दें कि अनुराग जैन को वीरा राणा का एक्सटेंशन खत्म होने के बाद नए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। CS बनने की लिस्ट में उनका नाम सबसे पहले था। जिसके बाद 30 सितंबर को इसका आदेश जारी कर पुष्टि भी कर दी गई। हाल ही में मध्य प्रदेश पहुंचे नितिन गडकरी ने भी उनकी तारीफ की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m