देवेंद्र चौधरी,मंडला। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले (Mandla District) में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) का केबिन इन दिनों शराबखोरी और अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यहां से जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई है वो कार्यालय की सच्चाई बयां कर रही है। जिला मुख्यालय के ग्राम बड़ी खैरी में स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बने केबिन के अंदर जमकर शराबखोरी की जा रही है। 

MP में बड़ा हादसा: मिट्टी खदान धंसने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, सड़क निर्माण के लिए मिट्टी निकालने की आशंका

मिली जानकारी के अनुसार जिले के CMHO कार्यालय के केबिन में मंगलवार की रात जमकर जमकर जाम छलकाए गए। यहीं नहीं बल्कि शराब के साथ बिरयानी और अन्य नशीले पदार्थों का उपयोग भी किया गया। कर्मचारियों के कपड़े केबिन के अंदर ही पाए गए। और तो और कार्यालय में रखे कागजात और फाइल भी अस्त व्यस्त हालत में पाई गई है।

MP में कैश-जेवरात चोरी का खुलासा: सराफा व्यापारी का बैग चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, 20 लाख नगद और 8.60 लाख के जेवरात बरामद

जब सुबह सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये साहब का केबिन है या फिर अय्याशी और शराबखोरी का अड्डा। बताया जा रहा है कि ये पहली दफा नहीं है, इससे पहले भी इस तरह काम यहां किया जा चूका है। लेकिन कार्यालय के बदनामी के डर से नही बताया गया। लेकिन जब शराबखोरी औरअय्याशी केबिन के अंदर दिन बी  दिन बढ़ती गई तो मामला खुलकर सामने आ गया।

इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का मामला संज्ञान में आया है। जहां पर जिला चिकित्सा अधिकारी के केबिन में शराब खोरी की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक जांच टीम गठित कर मामले की जांच करवाई जाएगी।  साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक स्पष्टीकरण का नोटिस दिया दिया जायेगा।     

MP में BJP का बूथ विस्तारक अभियान: इंदौर के 1604 बूथों पर 336 विस्तारक संगठन को बनाएंगे मजबूत, 150 अल्पसंख्यक बूथों पर रहेगी विशेष नजर

एक तरह जहां इन दिनों जिले की पूरी चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। लोगों को समय पर ईलाज नही मिल पा रहा है। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्वास्थ्य केन्द्र ज्यादातर बंद रहते है। ऐसे में जिले के CMHO कार्यालय में अय्याशी और शराबखोरी कहां तक जायज है, ये एक बड़ा सवाल है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।  

SHARABKHORI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus