हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) का बूथ विस्तारक अभियान (booth expansion campaign) शुरू हो गया है। इंदौर जिले (Indore) के 1604 बूथों पर 336 विस्तारक बनाए गए है। ये विस्तारक संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। बीजेपी का अल्पसंख्यक के 150 बूथ पर जोर है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपनी जीत हर बूथ पर करना चाहती है। जिसके लिए पार्टी ने बूथ विस्तारक अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान 14 मार्च से शुरू हुआ और 24 मार्च तक चलेगा। 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में विस्तारक 10 घंटे काम करेंगे। जिसमें खास कर पन्ना प्रभारी और पन्ना समिति ध्यान रखेंगे कि उनके बूथ में जो लोग रह रहे है उनके नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं और फर्जी नामों पर भी पन्ना प्रभारी अपनी नज़र रहेगा। बीएलो के साथ नाम जोड़ने हटाने का काम भी करेगा।

MP BJP का बूथ विस्तारक अभियान: सीएम शिवराज और वीडी शर्मा करेंगे शुरुआत, ‘चलो बूथ की ओर’ नारे के साथ 64 हजार से ज्यादा बूथों पर देगी दस्तक

इसके साथ ही अल्पसंख्यक वार्डों पर इस पर भी बीजेपी की नज़र है। नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे नें बताया कि 150 बूथों पर जहां हमें लोग पसंद तो करते है पर वोट नहीं देते उन बूथों पर मजबूती से काम करेंगे। साथ ही डिजिटल एप से भी जोड़ने का काम करेंगे। इंदौर के अल्पसंख्यक 9 वार्ड है, जिनमें विधानसभा 1 में वार्ड नंबर 2, 8, विधानसभा 3 में वार्ड 58, 60, विधानसभा 4 में वार्ड 73, 68 विधानसभा 5 में वार्ड 38, 39, 53 इन सभी अल्पसंख्यक वार्डों पर भाजपा अपनी नजर बनाए रखेगी।

बूथ विस्तारक करेंगे ये काम

10 दिनों तक चलने वाले बूथ विस्तारक अभियान में 336 विस्तारक रहेंगे। जिनका मुख्य दायित्व बूथ पर बैठना होगा। इसके अलावा संगठन ऐप डिलीट कर नया संगठन एक 2.0 डाउनलोड कराना है। जिसमें एक मोबाइल नंबर पर मिस कॉल देकर लिंक के माध्यम से रजिस्टर्ड कर जानकारी भरना है। त्रिदेव सत्यापन जिसमें नाम पता मोबाइल नंबर बूथ क्रमांक सही कराना, बूथ समिति का सत्यापन या समिति आधारित है तो उसे गठित करना, असंतुलित है तो उसे संतुलित करना, सामाजिक समीकरण ठीक कराना, पन्ना प्रमुख बनाना, बूथ समिति के सदस्य राष्ट्रीय से बूथ तक के सभी दायित्व या पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख हो तो उन्हें भी देखना।

MP में पुरानी पेंशन योजना पर सियासी बवाल: वित्त मंत्री बोले OPS लागू करने का विचार नहीं, कांग्रेस ने कहा- कर्मचारियों के भविष्य से कुठाराघात, बस 6 महीने की बात, मिला BSP का साथ

इसके साथ ही बूथ प्रकार विभाजन करना मन की बात प्रमुख बनाना, व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख, लाभार्थी प्रमुख, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, सामाजिक श्रेणी प्रमुख, प्रभावी मतदाता प्रमुख, संगठन के छह कार्यक्रम के प्रमुख इन सभी कामों को विस्तारक करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus