राकेश चतुर्वेदी, अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को लेकर सियासत जारी है। दरअसल, विधानसभा में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस मुद्दे पर सदन में हंगामा शुरू हो गया और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। वहीं कांग्रेस के ओपीएस की मांग का BSP ने समर्थन किया है।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) के ओपीएस स्कीम के सवाल पर सरकार के वित्त मंत्री ने किनारा कर लिया। जगदीश देवड़ा (Jagdish Dewda) ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का कोई विचार नहीं है। इस पर सज्जन सिंह ने कहा कि सरकार OPS लागू करना नहीं चाहती है। सरकार ने जवाब दिया है कि इस तरह की कोई योजना हमारे विचाराधीन नहीं है।

Old Pension Scheme: चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक पर मंथन, एमपी में लागू हो सकती है पुरानी पेंशन योजना ?

कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात- सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह ने कहा कि हम कर्मचारियों के हित में है पेंशनर के हित में है, दूसरी ओर यह छलावा करती जा रही है। सरकार के वित्त मंत्री ने OPS लागू करने के विचार से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे कर्मचारियों से कहते है OPS की मांग पूरी करेंगे और सदन में कह देते हैं ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। ये कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात है। हालात ये है कि एक लाख कर्मचारी हड़ताल पर है। सिर्फ ओपीएस नहीं नियमितीकरण की भी बात है। सरकार के इरादे स्पष्ट है वो जनता का भला नहीं चाहती है। वहीं कांग्रेस ने सरकार पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाकर सदन से वॉक आउट कर दिया।

ओपीएस को लेकर कमलनाथ का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि आज सरकार ने स्पष्ट कर दिया की ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। ये सरकार कर्मचारी हितैषी नहीं है। सरकार ने बता दिया उनका कोई विचार नहीं है। कर्मचारी चाहते है कि लागू हो, लेकिन सरकार नहीं चाहती। हम कर्मचारियों के हित में कदम उठायेंगे, हम एफिशिएंट मैनेजमेंट वाला प्रदेश चाहते है। सिर्फ ओपीएस की बात नहीं है, हम अन्य चीज़ें भी लेकर आएंगे। कई कर्मचारी मुझसे बात कर बोलता है हम परेशान है। बस छह महीने की बात है फिर कांग्रेस की सरकार में कर्मचारियों के हित में काम होगा।

नेतृत्व तय करें कांग्रेस- मंत्री तुलसी सिलावट

मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) ने कहा कि अभी सदन चल रहा है, सदन में यह टिप्पणी करना उचित नहीं है। सज्जन सिंह वर्मा के सवाल पर कहा कि उन्हें बोलने का अधिकार है, वो विपक्ष में है। सज्जन सिंह तो हर कोई सकारात्मक को नकारात्मक बताने का प्रयास करते हैं, कांग्रेस पहले अपना नेतृत्व तय करें कौन कर रहा है। कमलनाथ, सज्जन सिंह, जीतू पटवारी (Jitu Patwari) की बाला बच्चन (Bala Bachchan)।

Madhya Pradesh: पुरानी पेंशन बहाली की फिर उठी मांग, न्यायधानी में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

OPS मामले में कांग्रेस को मिला BSP का साथ

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीएसपी से राज्यसभा सांसद रामजी गौतम (Ramji Gautam) ने कहा कि BSP की सरकार बनने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी। OPS बहाली होनी ही चाहिए, BSP इसके पक्ष में है। बहन मायावती उत्तरप्रदेश में ऐलान कर चुकी है कि OPS बहाली की जाएगी। अगर जनता 2023 के चुनाव में हमें अपना मत देती है तो मध्यप्रदेश में भी OPS लागू की जाएगी।

भाजपा की सरकार को आखिर OPS से परेशानी क्या है? लाखों-करोड़ो रुपये स्विस बैंक में ब्लैक मनी के रूप में जमा पड़ा हुआ है। लाखों करोड़ों रूपये लोग लूट कर विदेश भाग गए है। सरकार देश को लूटने वालों को पकड़कर उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है। मध्यमवर्गीय कर्मचारियों की पेंशन लागू करने में सरकार को परेशानी होती है। बहुजन समाज पार्टी के ताकत में आते ही OPS लागू कर दी जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus