देवेंद्र चौधरी, मंडला। मप्र की मंडला पुलिस ने आईपीएस अधिकारी (IPS officer) बनकर नौकरी (Job) का झांसा दे रहे युवक आंनद धुर्वे को मोहगांव के सिलघिटी ग्राम से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी युवक अपने आप को आईपीएस अधिकारी मनीष परते बताकर तीन युवतियों को झांसे में ले लिया और उन्हें ट्रेनिंग (Training) के नाम पर दिल्ली (Delhi) ले जाने की फिराक में था। लेकिन एक स्कूल संचालिका की जागरूकता से न केवल युवतियों की रक्षा हुई बल्कि आरोपी युवक और उसके दो साथी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए।

एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि मंडला नगर में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही तीन युवतियों से मनीष परते नाम बताकर एक युवक ने फोन से संपर्क किया और उस युवक ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए युवतियों को पुलिस में नौकरी (Police Job) का झांसा दिया। उसने भर्ती के फर्जी दस्तावेज और पुलिस की वर्दी में अपनी फर्जी फोटो वाट्सऐप (WhatsApp) से भेजी। जिससे तीनों युवतियां युवक के झांसे में आ गई।

MP में नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार: विदिशा से इंदौर आए युवक शराब दुकान में 500-500 रुपए खपाने की कर रहे थे कोशिश, पंजाब से लेकर आए थे खेप

नौकरी लगने की जानकारी मिलने के बाद इन युवतियों ने दिल्ली जाने की तैयारी शुरू कर दी और ये बात अपनी मकान मालकिन सीता परतेति को बताई। सीता परतेति जो स्कूल कि संचालिका भी हैं उन्होंने इन युवतियों से भर्ती प्रक्रिया की जानकारी ली, तो उन्हें ये मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद युवतियों के साथ कोतवाली थाने पहुंच कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

MP; क्रेशर की डग गिरने से 2 की मौत: पत्थरों के नीचे दबे मजदूर, एक ने मौके पर तोड़ा दम, दूसरे की इलाज के दौरान हुई मौत

कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जिस नंबर से युवतियों की इस कथित आईपीएस अधिकारी से चर्चा चल रही थी उस नंबर के आधार पर मोहगांव जनपद के सिलघिटी ग्राम से आपने आप को आईपीएस अधिकारी मनीष परते बता रहे आरोपी आनंद धुर्वे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आनंद धुर्वे को गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमांड (Judicial Remand) पर जेल भेज दिया गया है और उसके दो सहयोगी युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus