प्रीत शर्मा, मंदसौर। मंदसौर कोतवाली टीआई पर हमला और लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई हथियार भी जब्त किए है। दरअसल पुलिस गरोठ में लुटेरों को पकड़ने गई थी। इस दौरान बदमाशों ने टीआई के पेट में चाकू घोंप दिया था। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल, 8 कारतूस और 1 चाकू जब्त हुआ है। मुख्य आरोपी सरफराज उर्फ छोटा मेवाती को पकड़ लिया गया है। वह उदयपुर का रहने वाला है। आरोपी सरफराज पर रेप और हॉफ मर्डर समेत 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि टीआई पर सनवर ने सबसे पहले चाकू से हमला किया था। कल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Big Breaking: कोतवाली थाना टीआई पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने चाकू से किया वार, ऑपरेशन के बाद ICU में भर्ती

बता दें कि टीआई अमित सोनी टीम के साथ लूट के मामले में दबिश देने गरोठ गए हुए थे, तभी बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। मंदसौर के निजी अस्पताल में सुबह करीब 4 बजे उनका ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद आईसीयू में भर्ती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus