प्रीत शर्मा, मंदसौर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 65 किलो डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत 65 हजार रुपए बताई जा रही है. साथ ही, पुलिस ने तस्करी में उपयोग लाई जा रही एक वैन को भी जब्त किया है. 

Read more- खबर का असर: सरकारी अस्पताल में पट्टी बांधने के एवज में पैसा लेने वाला वार्ड ब्वॅाय निलंबित

पुलिस को इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी एक व्यक्ति मारुति वैन से डोडा चूरा लेकर आ रहा है, जिसके बाद टीआई के निर्देश पर पुलिस की टीम ने शहर के मुक्तिधाम पुलिया के पास वैन को रोककर तलाशी ली. इस दौरान बोरी में पैक 65 किलों डोडो चूरा मिला. पुलिस की पूछताछ में आरोपी भेरूलाल ने बताया कि वह जावरा के मुकेश नामक व्यक्ति को यह मादक पदार्थ की सप्लाई करने जा रहा था. पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.

Read more- श्रद्धांजलि, शुद्धिकरण और सियासतः सिंधिया के पक्ष में उतरी बीजेपी, विवेक शेजवलकर ने कहा- वामपंथियों ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया इतिहास

पुलिस ने तस्कर के बयान के आधार पर मुकेश को भी आरोपी बनाया है,उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more- बिजली के तार गिरने से युवक की मौत, मंत्री के भाई के साथ धरने पर बैठे परिजन, इधर युवक की मिली संदिग्ध लाश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus