कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इसका विरोध जताते हुए सिंधिया परिवार को रानी लक्ष्मीबाई का हत्यारा बताया है. साथ ही,  समाधि स्थल को गंगाजल से धोकर शुद्धिकरण किया है. कांग्रेस ने बीजेपी नेता सिंधिया से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.

VIDEO: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल का किया शुद्धीकरण, रानी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं के नारे लगाए, दो दिन पहले सिंधिया ने की थी पुष्पांजलि अर्पित

इधर, इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी सिंधिया के पक्ष में है और कांग्रेस के इस कदम की निंदा की है. बीजेपी का कहना है कि इतिहास को वामपंथियों ने तोड़-मरोड़ कर लिखा है, लेकिन जब उनसे सुभद्रा कुमारी चौहान कि लिखी कविता की उन पंक्तियों का जिक्र किया गया जिनमें सिंधिया राज परिवार के विषय में लिखा गया है, उस पर सांसद विवेक शेजवलकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. वहीं कभी सिंधिया के कट्टर राजनीतिक विरोधी माने जाने वाले जयभान सिंह पवैया भी कुछ कहने से बचते नजर आए.

इसे भी पढ़ेः VIDEO: Rewa MP जनार्दन मिश्रा ने पढ़ाया ‘भ्रष्टाचार’ का पाठ, बोले- 15 लाख रुपए तक Corruption करने में कोई बुराई नहीं, सरपंच बनने में ही 7 लाख रुपए हो जाते हैं खर्च

दरअसल, 26 दिसंबर को ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन के प्रवास पर ग्वालियर आए थे. सिंधिया प्रद्युम्न सिंह तोरम के साथ रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर वीरांगना को पुष्पांजलि देकर नमन किया. साथ ही, सिंधिया ने हाथ जोड़कर माथा में टेका. जानकारों का कहना है कि इस तरह वह पहली बार माथा टेकने पहली बार पहुंचे थे. सिधिया के अचानक समाधि स्थल पर जाना कांग्रेस को नागवार गुजरा है. कांग्रेस रानी लक्ष्मीबाई के बहाने सिंधिया को घेरने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ेः ‘रानी’ की शरण में ‘महाराज’: पहली बार लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, पुष्पांजलि अर्पित कर ‘झांसी की रानी’ को दी श्रद्धांजलि

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus