प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले मुख्य आरोपी और अन्य सहयोगी आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया है. वहीं, मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को राउंड कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के दलौदा क्षेत्र का है. दरअसल, रविवार शाम नाबालिग किशोरी घर से कोचिंग क्लास जा रही थी. इस दौरान कुछ युवक नाबलिग काे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गए और अश्लील हरकत करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने नाबालिग के साथ मारपीट की. इसके बाद जैसे तैसे उसने फोन से घर पर संपर्क किया. तब तक घटनास्थल से सभी युवक भाग गए थे.
महादजी सिंधिया की पुण्यतिथि आज, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें किया याद
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दलौदा थाने को घेराव किया और आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वसन दिया गया था. आज सुबह पुलिस-प्रशासन ने आरोपियों के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है.
आदिवासी युवक पर अत्याचार का मामला: पूर्व विधायक ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़ित का भी आया बयान
इस दौरान मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल, तहसीलदार सहित प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर मौजूद रहा. मामले में विशेष समुदाय के मुख्य आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट, अपहरण सहित 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. वहीं, अन्य चार युवकों को भी आरोपी बनाया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक