प्रीत शर्मा,मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में हिंदू धर्म अपनाने वाले मुस्लिम शख्स पर फिर से मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. कई दिनों से आ रहे फोन कॉल्स में उन्हें एक लड़की दबाव बनाकर मुस्लिम धर्म में वापसी करने की बात कह रही है. लड़की कहती है कि हमें नीचा दिखाने के लिए उन्होंने तुम्हें हिंदू बनाया है. इसके बाद अपने को चुन चुन मारा काटा जाएगा. इतना ही नहीं कॉल करने वाली लड़की उन्हें फोन पर बार बार मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए अल्लाह का वास्ता भी दे रही है.

गोबर और गोमूत्र से नहाकर हिंदू धर्म अपनाने वाले मंदसौर के चेतन सिंह राजपूत को बीते कई दिनों से एक लड़की के फोन कॉल्स आ रहे है. उन्हें कॉल करने वाली लड़की मुस्लिम धर्म फिर से अपनाकर मोमिन बनने की बात बोल रही है. लड़की द्वारा उन्हें यह भी कहा जा रहा है कि अगर वो वापिस आ जायेंगे तो उन्हें कोई कुछ नहीं बोलेगा. मामले से जुड़ी हुई एक रिकॉर्डिंग भी सामने आई है.


सावरकर पर विवादित वीडियोः कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शेयर किया VIDEO, ब्रिटिश महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप, बीजेपी बोली- उनकी मानसिकता दो कौड़ी की

जिसमें लड़की यह भी बोलती हुई सुनाई दे रही है कि अल्लाह ने आपको पसंद किया है. इसलिए वो आपको नहीं जाने दे रहा है. कॉल करने वाली लड़की ने फोन कॉल के दौरान चैतन्य सिंह राजपूत से यह भी कहा कि उसने शहर काजी से सभी से बात कर ली है. चेतन सिंह राजपूत का कहना है कि कुछ लोग हैं, जो लड़की को आगे कर मुझ पर दबाव बना रहे हैं.

MP NEWS: घुमंतू समाज के 55 से अधिक लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, कबीले का मुखिया बोला- हमारे पूर्वज हिंदू थे

पूरे मामले पर हिंदू धर्म अपनाने वाले चेतन सिंह राजपूत का कहना है कि इस लड़की ने उनके साथ पूर्व में काम किया है. यह बहुत दिनों से कॉल कर तरह तरह की बातें कर रही है. उन्होंने पुनः मुस्लिम धर्म अपनाने को लेकर कहा कि ऐसा संभव ही नहीं है. मैं किसी लालच या दबाव में नहीं आया हूं. उनका कहना है कि कोशिश करने वालों की कोशिश नाकाम ही रहेगी.

MP Monsoon: पूरे एमपी में सक्रिय हुआ मानसून, आने वाले दो-तीन दिनों में होगी झमाझम बारिश, 12 से अधिक जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया

चेतन सिंह राजपूत ने आगे कहा कि उसने मुझसे कहा कि भाई जहन्नुम की आग से डरो. मैंने कहा कि तुमने देखा है क्या जहन्नुम ? मैंने उसकी काफी बातें सुनीं, लेकिन बाद में मैंने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. जो लोग उसके पीछे थे, मैं उनके नाम जानना चाहता था. जिनके ऊपर मुझे शक था, वही नाम सामने आए. मैं बचपन से मंदिरों में जाता था. अगर मेरी मौत होती है, तो चीता पर जलेगा या फिर बॉली दान कर कर दूंगा.

बता दें कि 46 वर्षीय मुस्लिम पत्रकार ने 27 मई को हिंदू धर्म अपना लिया था. हिंदू संत महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरा नंद सरस्वती ने जफर शेख को भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में विधि विधान से पूजन हवन कर हिन्दू धर्म की दीक्षा दी थी. हिंदू धर्म अपनाने के बाद उनका नया नाम चेतन सिंह राजपूत रखा है. अब उसे दोबारा मुस्लिम धर्म अपनाने लिए दबाव बनाया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus