अमृतांशी जोशी, भोपाल। मानसून पूरे एमपी में सक्रिय हो गया है। इसके कारण प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को इंदौर और भोपाल में जमकर बारिश हुई। मौसम प्रणाली में बदलाव होने से प्रदेश के कई ज़िलों में गरज चमक के साथ बौछारें पढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। आने वाले दो-तीन दिनों में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इंदौर-उज्जैन-देवास-धार में भी मानसून सक्रिय है। इसलके कारण शुक्रवार को इन जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 12 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हें शराब दूंगाः 115 जनपद पंचायत की 8702 ग्राम पंचायतों में मतदान कल, इधर आबकारी विभाग ने चुनाव की घोषणा के बाद से अबतक 900 लीटर शराब जब्त किया

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में गुरुवार दोपहर के पहले तक 65.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक चक्रवाती घेरा राजस्थान और एक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। जिसके असर से अरब सागर से हल्की नमी आ रही है। इसके कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो रही है। वहीं लगातार बारिश के कारण कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के नीचे पहुंच गया।

MP Urban Body Elections: 21 साल के युवा भी बन पाएंगे अध्यक्ष, नगरीय निकाय चुनाव के लिए अध्यादेश लाएगी शिवराज सरकार

इन जिलों के लोग रहे सावधान

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, देवास, धार रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, अगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर में बारिश की संभावना जताई है।

बंगाल की तरफ से आएगी बारिश

26 को नया सिस्टम बनने के बाद 27 जून से मध्यप्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो सकती है। यह बंगाल की तरफ से आएगी। ऐसे में महाकौशल और बुंदेलखंड के रास्ते सबसे पहले बारिश शुरू होगी। उसके बाद भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में अच्छी बारिश का दौर शुरू होगा।

Morning News MP: राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के नामांकन पत्र दाखिले में शामिल होंगे CM शिवराज, मुख्यमंत्री आज करेंगे धुंआधार चुनावी दौरा, कांग्रेस आज से नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार की भरेगी हुंकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus