प्रीत शर्मा, मंदसौर। 19 मार्च यानि रविवार को मध्य प्रदेश की मंदसौर यूनिवर्सिटी (Mandsaur University) का पहला दीक्षांत समारोह (Convocation) आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एयर इंडिया के पूर्व सीएमडी अश्विनी लोहानी और विशिष्ट अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल पी एन अनंतनारायण- एवीएसएम, एसएम मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में कुल 2116 विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की गई। साथ ही टॉप करने वाले 54 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं उपाधि और मेडल पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।

हिस्ट्रीशीटर बदमाश के मकान पर चला ‘हथौड़ा’: परिजनों ने बीजेपी नेता होने की दिखाई धौंस, लेकिन टीम ने एक नहीं सुनी

इस दौरान एयर इंडिया के पूर्व सीएमडी अश्विनी लोहानी ने अपने भाषण में छात्र जीवन पर विचार रखते हुए प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने छात्रों से सामाजिक प्रवृत्ति को अपनाने और बदलती दुनिया के साथ खुद को अपडेट करने के महत्व पर जोर दिया। अश्विनी लोहानी ने शिक्षा प्रणाली में आधुनिक तकनीक को लागू करने की आवश्यकता के बारे में भी बताया।

वहीं विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायण- एवीएसएम, एसएम ने छात्रों को अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि “अनुशासन, और मेहनत जीवन में खुशी और संतुष्टि प्रदान करता है। इसके अलावा मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष भरत शरण सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज का जीवन दुनिया भर में और दुनिया भर में जो कुछ हो रहा है, उससे पूरी तरह अलग है। इसलिए, एनईपी (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) की हमारी शैक्षिक प्रणाली आउट-कम आधारित शिक्षा (ओबीई) को अधिक महत्व देती है।

मंदसौर यूनिवर्सिटी में स्पंदन कार्यक्रमः बॉलीवुड सिंगर्स शारिब और तोशी ने बांधा समा, नेशनल कांफ्रेंस भी हुआ

डॉ हुजैफ़ा खोराकीवाला को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

दीक्षांत समारोह में डॉ हुजैफ़ा खोराकीवाला को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। गौरतलब है कि डॉ. हुजैफा खोराकीवाला वॉकहार्ट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक हैं, जो येल विश्वविद्यालय, यूएसए से एमबीए हैं, वॉकहार्ट फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सामाजिक सेवा और मानव कल्याण कार्यक्रम चलाता है।

Read More: मंदसौर यूनिवर्सिटी में स्पंदन कार्यक्रमः छात्रों को विज्ञान और तकनीक से जोड़ने का उद्देश्य, News24 MP-CG और Lalluram.com बने मीडिया पार्टनर, बाॅलीवुड सिंगर होंगे शामिल

54 स्टूडेंट्स गोल्ड मेडल से सम्मानित

दीक्षांत समारोह में यूजी/पीजी/प्रोग्राम जैसे विभिन्न विषयों में टॉप करने वाले 54 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। कुल 2116 स्टूडेंट्स को स्नातक एवं स्नातकोत्तर कि डिग्री प्रदान की गई। वहीं बीएससी बायो टेक्नोलॉजी की छात्रा ऋतिका जैन को यूजी 2020-2021 में उत्कष्ट प्रदर्शन के लिए स्व. श्रीमती सीके नाहटा रोलिंग ट्रॉफी और पीजी 2020-2021 में ओवरऑल टॉपर के लिए एमबीए के छात्र जेठवा मानसी उपेंद्र को स्वर्गीय श्री बीआर नाहटा रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कुलाधिपति नरेंद्र नाहटा और कुलपति ब्रिगेडियर (डॉ.) भरत सिंह रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेशमी देब चौधरी और प्रभारी डीन अकादमिक डॉ. अरुणव दास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Read more- बेटे की शादी का कर्ज उतारने के लिए पिता बना चोर: मालिक की कार से चुराए 4 लाख रुपये, ‘तीसरे नेत्र’ ने खोल दी पोल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus