प्रीत शर्मा, मंदसौर। पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में खूब सियासत हो रही है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस ‘गंभीर चूक’ को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया. साथ ही कांग्रेस पर आतंकवाद और नक्सलवाद को समर्थन करने के भी आरोप लगाए.
पीएम की सुरक्षा में चूक गंभीर मुद्दा, एसपीजी और आईबी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए : गहलोत
मंदसौर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ जो हुआ है वो केवल सुरक्षा में चूक नहीं थी. बल्कि, योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर पंजाब की सरकार ने एक आपराधिक षड्यंत्र पीएम के खिलाफ रचा. जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.
आगे प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकवादी संगठनों का समर्थन करती है. इन्होंने दिग्विजय सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि जब दिग्विजय सिंह मोहनचंद शर्मा ( बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद पुलिसकर्मी ) की शहादत पर कहते है कि यह फेक एनकाउंटर है और आतंकवादी से मिलने उसके घर जाते हैं बाद में उसी आतंकी को सर्वोच्च न्यायालय फांसी की सजा देती है. उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह कांग्रेस के महासचिव हैं. प्रदेश के दो बार सीएम रहे. कांग्रेस का यही चरित्र है. उन्होंने
वहीं वीडी शर्मा ने पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा द्वारा राजनीति करने के सवाल पर कहा कि बीजेपी राजनीति नहीं कर रही है. राजनीति करने का काम झूठ बोलने वाली ताकतें कर रही है. जिन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया वो राजनीति कर रहे हैं. यह गंभीर विषय है. पीएम नरेंद्र मोदी ऐसी हरकतों से डरने वाले नहीं हैं. वे अपने विकास की यात्रा जारी रखेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक