प्रीत शर्मा, मंदसौर। पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षिका की हत्या उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने रुपयों के लालच में की थी. 12 फरवरी को उसकी लाश घर में मिली थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि रिटायर्ड शिक्षिका आरोपी युवक को गरीब-समझकर हर दिन खाना देती थी. उसकी यही दया उस पर भारी पड़ गई. हत्या वाले दिन युवक किसी कागज पर महिला के हस्ताक्षर करवाने के बहाने घर में घुसा और खाना मांगा. जब महिला किचन की ओर जाने लगी तो आरोपी हेमंत व्यास ने दीवार पर सिर मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को घसीटकर बाथरूम में फेंक दिया और मृतिका के पर्स से 20 हजार रुपए, सोने की चेन लेकर भाग गया.
इसे भी पढ़ें- रिश्ते शर्मसारः ससुर ने बहू के हाथ-पैर बांधकर किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
एसपी ने बताया की आरोपी नशे का आदि है. उसकी आदतों के चलते उसके साथ कोई नहीं रहता. आरोपी ने 2 लाख कर्ज चुकाने के लिए लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया, क्योकि रिटायर्ड शिक्षिका के पति का निधन पहले हो गया था. उनकी कोई संतान भी नहीं थी. इसलिए आरोपी को लगता था कि वह उसे मारकर कुछ रुपए लूटेगा और कर्ज उतरेगा. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर धारा 302, 201, 120-B के तहत केस दर्ज किया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक