प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवक को लव मैरिज करना महंगा पड़ गया. युवती के मामा ने युवक को धोखे से बुलाया और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी बेदम पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना मंदसौर के गल्याखेड़ी गांव की है. बताया जा रहा है कि युवती अपने मामा के घर रह रही थी. 8 दिन पहले युवक-युवती ने लव मैरिज कर ली थी. जिससे युवती के मामा और परिवार के अन्य सदस्य खुश नहीं थे. ऐसे में युवती के मामा युवक को बहला-फुसलाकर गांव में बुलाया. फिर 8-10 लोगों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : 4 स्कूलों पर 2-2 लाख का लगाया जुर्माना, 18 स्कूलों को नोटिस जारी, ये है पूरा मामला

लोगों ने युवक को उल्टा लेटकर लाठी-डेंड और लात-घूंसों से जमकर पीटा और अधमरा अवस्था में छोड़कर भागे निकले. इस बीच वहां मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है.

महिला अधिकारी 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: घूस की रकम दराज में रखते ही पहुंची लोकायुक्त, इस काम के बदले मांगे थे पैसे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m