प्रीत शर्मा, मंदसौर। मंदसौर की वायडी नगर थाना पुलिस की फिर लापरवाही सामने आई है। पुलिस की ‘आंखों में धूल झोककर’ धारा 363 का आरोपी जिला अस्पताल से फरार हो गया। आनन-फानन में अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

छग के हाथियों का एमपी में आतंकः छत्तीसगढ़ से पहुंचा 3 हाथियों का दल, पहले से 9 डेरा जमाए हुए है, अबतक 5 को कुचलकर उतार चुका है मौत के घाट

दरअसल, वायडी नगर थाने के दो आरक्षक आरोपी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। इस दौरान आरोपी शौचालय जाने के लिए बोलकर बाथरूम की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। जब वह काफी देर तक नहीं लौटा, तो पुलिसकर्मियों ने शौचालय के अंदर जाकर देखा। जहां कांच टूटा हुआ था और आरोपी गायब था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम आनन-फानन में नाकाबंदी कर आरोपी को ढूंढने में लगी हुई है।

Road Accident: दो अलग-अलग सड़क हादसे में 9 लोग घायल, 3 को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्‍पिटल किया गया रेफर

वहीं इस मामले लापरवाही बरतने पर एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने कहा कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। कई टीम लगी हुई है। आरोपी पर धारा 224 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस अधिकारी भले ही जल्द पकड़ने के दांव कर रहे हों, लेकिन इस मामले ने पुलिस की गंभीरता पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus