अजयारविंद नामदेव, शहडोल। छग के हाथियों का एमपी में आतंक जारी है। पहले से ही 9 हाथियों का दल शहडोल में आतंक फैलाए हुए हैं। वहीं 3 हाथियों का दूसरा दल भी शहडोल पहुंच चुका है। छत्तीसगढ़ से आया 3 की संख्या में हाथियों का दूसरा दल अनूपपुर होते हुए बुढार वन परिक्षेत्र के जंगल में घूम रहा है। वहीं हाथी अबतक पांच लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार चुका है।

जो हमारी आंखों में खटकते, वे सीधा श्मशान में भटकतेः मंदसौर हत्याकांड से पुलिस ने हटाया पर्दा, आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से चाकू मंगाकर की थी हत्या, तीन गिरफ्तार

पहले से ही 9 हाथियों का दल ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ के 3 हाथियों का एक और दल जिले में पहुंच चुता है। इससे ग्रामीण खौपजदा हो गए हैं। वहीं वन विभाग और पुलिस अमला हाथियों के मूवमेंट पर नवजर बनाए हुए है।

र्दी पर दागः युवती को शादी का झांसा देकर कांस्टेबल ने किया रेप, नौकरी लगने के बाद शादी से किया इंकार, पीड़िता और आरोपी इंदौर में रहकर एक साथ कर रहे थे पढ़ाई

हाथियों का दूसरा दल रविवार को शहडोल जिले के कर्कटी गांव के पास पहुंच गया। गांव के आस पास हाथियों के देख ग्रामीणो में अफरा तफरी का माहौल है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले एक हफ्ते से हाथियों का दूसरा दल घूम रहा है। हाथी हर दिन जान-माल का नुकसान पहुंचा रहे हैं। अभी तक कई घरों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। हाथियों से प्रभावित गांव के लोगों को स्कूल और पंचायत भवन में शिफ्ट कराया गया है। हाथियों के दहशत में ग्रामीण रात में भी रतजगा रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती कर प्यार भरी बातों में फंसाकर मांग लिया न्यूड फोटो, इमेज वायरल की धमकी देकर कहता था न्यूड वीडियो कॉल करने, मना किया तो उठा लिया घिनौना कदम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus