प्रीत शर्मा, मंदसौर। 11 अप्रैल को मंदसौर में हुए हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। मंदसौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी तीनों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के रावतभाटा से दो और भानपुरा के सानड़ा से तीसरे आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आपसी दुश्मनी के बाद तीनों ने मिलकर हिमांशु बैरागी की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने हत्या करने के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) से चाकू मंगाया था। इसके बाद उसी चाकू से गोदकर हिमांशु बैरागी की हत्या कर दी थी।

र्दी पर दागः युवती को शादी का झांसा देकर कांस्टेबल ने किया रेप, नौकरी लगने के बाद शादी से किया इंकार, पीड़िता और आरोपी इंदौर में रहकर एक साथ कर रहे थे पढ़ाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़ा गुंडा बनने के सपने पाल रहे थे। पूछताछ में जानकारी निकलकर सामने आई है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ‘302’ नाम से एक ग्रुप भी बनाया हुआ है। तीनों आरोपी इसी ग्रुप से जुड़े थे। ग्रुप की प्रोफाइल पर लिखा हुआ है- जो हमारी आंखों में खटकते हैं, वे सीधा श्मशान में जाकर भटकते हैं। हिमांशु की हत्या करने के लिए आरोपियों ने ऑनलाइन चाकू मंगाया था।

दिग्गी ‘राजा’ के गढ़ में ‘महाराज’ सिंधिया की सेंधमारीः ज्योतिरादित्य के राजगढ़ दौरे पर सियासत तेज, सांसद राजमणि पटेल बोले- सिंधिया उस विचारधारा के अनुयायी हो गए हैं, जिससे देश को खतरा, इधर बीजेपी बोली- दिग्विजय सिंह का अब कोई गढ़ नहीं रहा

गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप और मन्या सुर्वे को अपना आइडल मानते हैं

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप और मन्या सुर्वे को अपना आइडल मानता है। ग्रुप से जुड़े लोगों ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर लास्ट में ‘302’ भी लिख रखा है। इतना ही नहीं उन दोनों की तरह दिखाई देने वाले अंदाज में सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो भी अपलोड करते थे।

Shahdol News: पार्टी नहीं देने पर नाराज दोस्तों ने युवक की कर दी पिटाई, इधर कथित पत्रकारों ने शिक्षका से हर महीने मांगे 10 हजार रुपए, नहीं देने पर नौकरी से हटवाने की दी धमकी

दरअसल मंदसौर के भानपुरा शीतला माता मोहल्ले में 11 अप्रैल की रात हिमांशु बैरागी को तीन युवकों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। आरोपियों की पहचान विनय, दीपक गुर्जर और अश्मीर मंसूरी (20) के रूप में हुई थी। मृतक और आरोपी दोस्त थे। अगस्त में दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान आपस में मारपीट हुई थी। तब से ही उनके बीच दुश्मनी चल रही थी।

इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती कर प्यार भरी बातों में फंसाकर मांग लिया न्यूड फोटो, इमेज वायरल की धमकी देकर कहता था न्यूड वीडियो कॉल करने, मना किया तो उठा लिया घिनौना कदम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus