भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) मेले में अवैध (illegal) रूप से मैरिज गार्डन (Marriage Garden) संचालित हो रहे हैं। जिस पर मेला प्राधिकरण (Gwalior Fair Authority) का करोड़ों रुपये बकाया है। बावजूद इसके मधुर मिलन (Madhur Milan Marriage Garden) पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मेला प्राधिकरण के द्वारा वर्ष 2017 से 2021 तक का अनुबंध किया गया था। अनुबंध खत्म होने के बावजूद भी अवैध रूप से यह गार्डन संचालित है।

मेला प्राधिकरण की ओर से गार्डन को वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए दिया गया है, लेकिन अवैध रूप से गार्डन संचालक के द्वारा फेब्रिकेशन का काम धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार नगर निगम आयुक्त से लेकर संभागीय आयुक्त तक की जा चुकी है। गार्डन संचालक के रसूक के कारण अधिकारी नतमस्तक होते हुए नजर आ रहे हैं।

MP में परिवहन विभाग की अधिकारी पर गंभीर आरोप: ARTO अनपा खान धर्म के आधार पर करती है भेदभाव, आरटीओ से की शिकायत

इस मामले में संभाग आयुक्त दीपक सिंह का कहना है कि मेला प्राधिकरण की एक बैठक की गई है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि जिन मैरिज गार्डन पर बकाया राशि है उनको तत्काल मेला प्राधिकरण खाली कराकर और कुर्की की कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण: बोर्ड परीक्षा में प्रथम आए छात्रों को दिए चांदी के मेडल, दुग्ध उत्पादकों को बांटी राशि

इसका एक पत्र कलेक्टर को भी भेजा गया है। कलेक्टर अक्षय सिंह का कहना है कि मामले को दिखवाकर उस पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि मेला प्राधिकरण अवैध रूप से संचालित मैरिज गार्डन पर कार्रवाई करता है या फिर मैरिज गार्डन संचालक के दबाव में इसी तरह से अवैध रूप से मैरिज गार्डन संचालित रहेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus