राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में पौधारोपण किया। भोपाल नगर निगम और इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय के सहयोग से आज पौधारोपण को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत राजधानी में 5100 पौधे लगेंगे।

राजधानी भोपाल में आज पौधारोपण को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भोपाल नगर निगम और इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय के सहयोग से 5100 पौधे लगेंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में 4000 और भोपाल के 85 वार्डों के प्रमुख स्थलों पर 1100 पौधे रोपे जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में बेलपत्र का पौधा लगाया।

ये भी पढ़ें: MP का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद: भोपाल पहुंचा पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार, CM डॉ मोहन ने दी श्रद्धांजलि

इस दौरान सीएम ने अपील की है कि सिर्फ पौधा रोपें नहीं बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे अधिक वन संपदा मध्य प्रदेश में है। हमसे कई गलतियां हुई हैं इसलिए हमको बड़े स्तर पर पौधारोपण करना है। आर्थिक समृद्धि के साथ वन संपदा में भी समृद्धि होना चाहिए। रक्षाबंधन में भी पौधों को राखी बांधने की हमारी परंपरा है।

ये भी पढ़ें: Panchayat By-election 2025: सागर के 4 सरपंच और दमोह के एक जनपद सदस्य पद के वोटिंग शुरू, IPBMS से हो रहा मतदान

वहीं कांग्रेस के ‘उपराष्ट्रपति को लेकर आए’ वाले बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी हैं। सीएम डॉ मोहन ने कहा कि जो कुछ कहा गया है सब बता दिया गया है। दिल्ली में कहा गया है उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जो बात रखी है वही सही है। विपक्ष का काम है अपना धर्म निभाना, वह वही कर रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H