MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज से ठंड बढ़ेगी। नवंबर महीने में ठंड के साथ बारिश देखने को मिलेगी। प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलने से दिन में भी पारा लुढ़क सकता है। एमपी में नवंबर माह में बीते 10 साल से ठंड के साथ बारिश का ट्रेंड रहा है। अबकी बार भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 4 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय होने की संभावना है। जिसका असर एमपी में 48 घंटे के बाद देखने को मिलेगा। उत्तरी हवाएं चलने से दिन में भी पारा लुढ़क सकता है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यालय भवन का लोकापर्ण, समाधान योजना का शुभारंभ, दिल्ली जाएंगे CM डॉ मोहन, ई-सेवा पोर्टल का आगाज, पचमढ़ी में कांग्रेस की बैठक का दूसरा दिन, 19 नवंबर से डीएलएड परीक्षा

आपको बता दें कि एमपी में नवंबर महीने में पिछले 10 साल से ठंड के साथ बारिश का ट्रेंड रहा है। अबकी बार भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार है। बीते माह अक्टूबर में औसत 2.8 इंच बारिश हुई, जो सामान्य 1.3 इंच से 121 प्रतिशत ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन कल देंगे बड़ी सौगात, बिजली बिल बकायादारों के लिए समाधान योजना का करेंगे शुभारंभ, लेट पेमेंट पर सरचार्ज में भारी छूट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H