MP Weather Update: मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई हो गई है, लेकिन आने वाले एक सप्ताह तक दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तीन दिन तक गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं मानसून की विदाई के साथ ही प्रदेश की रातें ठंड हो गई है। कई शहरों में रात का तापमान 20 से नीचे पहुंच गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। बुधवार को बूंदाबांदी होने की संभावना है। 15, 16 और 17 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के 10 जिलों में असर देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: ओरछा जाएंगे सीएम डॉ मोहन, श्री रामराजा लोक का करेंगे भूमिपूजन, सिंगरौली में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल, ग्वालियर में आंदोलन आज, भोपाल के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल

प्रदेश में इस साल मानसून 3 महीने 28 दिन सक्रिय रहा। 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी और 13 अक्टूबर को वापसी की। इसके बावजूद बारिश का दौर बना रहेगा। इस बीच हवा का रुख बदलने से रातें ठंडी हो गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से उत्तरी हवा चल रही है, जिससे मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन: घुटनों के बल चलकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, 15 दिन में मुआवजा न मिला तो धरना और सुंदरकांड पाठ की चेतावनी

एमपी के कई शहरों में सोमवार-मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया। राजगढ़ में 14.4 डिग्री, खंडवा में 15 डिग्री, नौगांव में 15.1 डिग्री, भोपाल-शिवपुरी में 16 डिग्री, इंदौर में 17.2 डिग्री, रीवा में 17.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 17.7 डिग्री, ग्वालियर में 18.2 डिग्री, उज्जैन में 18.8 डिग्री और जबलपुर में पारा 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H