अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Folk singer Neha Singh Rathore) की मुश्किलें बढ़ सकती है। मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह ने ट्वीट (Tweet) और स्टोरी (Story) अपलोड किया है। सीधी घटना का आरोपी ट्वीट में आरएसएस (RSS) का गणवेश (RSS uniform) पहने नजर आ रहा है। इंस्टाग्राम पर इस तरह की स्टोरी डालने को लेकर हबीबगंज थाने में शिकायत की गई है। पुलिस ने धारा 153-A के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाने में इंस्टाग्राम आईडी के साथ नेहा सिंह राठौर के नाम की आईडी पर शिकायत की गई है। आईडी नेहा सिंह राठौर की है या फेक इसकी भी जांच होगी। बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चे के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने इसकी शिकायत की है। बता दें कि नेहा सिंह राठौर उत्तरप्रदेश (UP यूपी) की लोक गायिका है। यूपी में ” का बा ” गीत से लोकप्रियता मिली थी। लोकगीतों को लेकर इसके पहले भी उनकी मुश्किलें बढ़ चुकी है।
RSS के गणवेश वाले फोटो को ट्वीट करते हुए नेहा सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि —M P में का बा..? Coming Soon.. कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं, कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं. बिहार में भी ऐसी ही अफवाह है. सच सभी जानते हैं. मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं. हर राज्य में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं. विपक्ष की यही पार्टियां जब सत्ता में आ जाएंगी तो यही मुझे अपने विपक्ष के साथ खड़ा पाएंगी. केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं. सरकारें बदल जाएंगी, पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी. एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए. यही उसका धर्म है. मैं अपने धर्म के साथ हूं. मैं लोकतंत्र के साथ हूं.
गायक नेहा सिंह राठौर पर भड़की BJP
BJP अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने कहा कि नेहा सिंह राठौर ने RSS की छवि को धूमिल करने का कृत्य किया है। हमने भारतीय दंड संहिता की धारा को लेकर मामला पंजीबद्ध करवाया है। मैं नेहा सिंह राठौर से कहना चाहूंगा को ट्वीट करना है तो आप लव जिहाद ट्वीट कीजिए लैंड जिहाद पर ट्वीट कीजिए। उन्होंने RSS पर सवाल उठाया है ये वही RSS है जिसने कोरोना में निकल कर सभी की मदद की है। RSS विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करते हैं लेकिन RSS की छवि धूमिल करना गलत है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें