भोपाल। MP Mining Conclave: मध्य प्रदेश के कटनी में आज माइनिंग समिट (MP Mining Conclave 2.0) का आयोजन हुआ। जिसमें प्रदेश समेत देश और विदेश के 2 हजार से अधिक उद्यमी शामिल हुए। इस कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश को 56 हजार 414 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव मिला।
माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 में कई MoU पर हुए हस्ताक्षर
कटनी में आयोजित मध्यप्रदेश माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आज महत्वपूर्ण MoU का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा क्रिटिकल मिनरल की खोज, प्रसंस्करण और संवर्धन के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के साथ एवं खनन क्षेत्र में AI, आईओटी, ब्लॉक चेन, रिमोट सेंसिंग के उपयोग के मद्देनजर धनबाद की टेक्समिन आईएसएम के साथ और खनिज अन्वेषण अनुसंधान के लिए भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल के साथ भी MoU साइन किए गए।
उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माइनिंग कॉन्क्लेव से देश के अन्य राज्यों व विदेश से वर्चुअली जुड़े उद्योगपतियों से उनकी निवेश योजनाओं एवं अनुभवों को लेकर संवाद भी किया। इस अवसर पर उद्योगपतियों ने अपार संभावनाओं से भरपूर व संसाधनों से संपन्न मध्यप्रदेश के संबंध में अपने अनुभव एवं विचार साझा किए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों व निवेश करने पर मिलने वाले सहयोग को लेकर मुख्यमंत्री की सराहना भी की।
उद्योगपतियों से कहा- बड़े सपने देखिए, सरकार आपके साथ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘बड़े सपने देखिए, हमारी सरकार हर कदम पर उद्योगपतियों के साथ खड़ी है। आपके दिल की बात जो आप सोचते हैं, बाकी राज्यों, देश और विदेश की तुलना में हमारे एमपी के साथ जुड़कर बड़े सपने देखिए। हम आपके साथ हैं। यह पक्की गारंटी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जब भारत चौथी अर्थव्यवस्था बना, हमारे मिलने के बाद भारत का जो स्थान है वह मिलकर रहेगा। कल तक जिसके साथ हाथ मिलाकर चल रहे थे, वो छोड़ रहा है तो कितने बड़े-बड़े हाथ पकड़ रहे हैं।’
‘खनिज संपदा से समृद्ध मध्यप्रदेश में अब हीरे के साथ सोना भी मिलेगा’
सीएम ने आगे कहा कि ‘एक-एक कर जितने बड़े महानगर हैं, उनके यहां भी अलग प्रकार से विकास की संभावनाएं देख रहे हैं। महाकौशल में परमात्मा का विशेष कृपा है। कभी सोने के लिए हम दक्षिण अफ्रीका तक देखते थे। लेकिन अब कटनी से जबलपुर, सिंगरौली तक लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जब पन्ना वाले के पास हीरा मिल सकता है तो सोना तो मिलना ही चाहिए।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें