रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 13 साल में 27 चुनाव हार चुके हैं। वे हार का ठीकरा किसी और पर यानी दूसरे के सिर फोड़ना चाहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं।
50 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल की सौगात
दरअसल, प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय धार पहुंचे। जहां उन्होंने सरदारपुर में 50 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल का लोकार्पण किया। समारोह का शुभारंभ कन्या पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष निलेश भारती, चंचल पाटीदार विल सिंह भूरिया मौजूद रहे। मंत्री विजयवर्गीय ने जन समुदाय को स्वच्छता और जल संरक्षण का संकल्प भी दिलवाया। इस कार्यक्रम के बाद तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: मतदाता सूची पर सवाल, एमपी में सियासी बवाल: वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर एड्रेस का खेल, 1700 ऐसे घर जहां 50 से ज्यादा वोटर्स, आयोग की ताजा रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

देश को दुनिया में बदनाम कर रहे है
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री कैलाश ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं और देश को दुनिया में बदनाम करने का काम कर रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल 13 साल में 27 चुनाव हार चुके हैं। वे हार का ठीकरा किसी और पर यानी दूसरे के सिर फोड़ना चाहते हैं। चुनाव आयोग मतदाताओं की लिस्ट का हमेशा पुनरावलोकन करता है। हर चुनाव के पहले करता है। ऐसा तो नहीं की बिहार के लिए कोई नई व्यवस्था हो। महाराष्ट्र में भी की थी।
ये भी पढ़ें: बिहार के बाद MP में भी संदिग्ध वोटर्स: ग्वालियर में 16 हजार 426 संदिग्ध मतदाता, एक ही एड्रेस पर 50 से 100 Voters, वोटर लिस्ट रिव्यू में हुआ खुलासा, जांच शुरू
28वां चुनाव भी हारने वाले हैं
मंत्री ने आगे कहा कि चुनाव आयोग का एक पीरियोडिक समय होता है। एक बार फिर से अध्ययन करते हैं और जो लोग मर चुके हैं उनका नाम काटते हैं। जो नए 18 साल के हुए है, उनका नाम जोड़ते हैं। बिहार में उनकी जमीन खिसक रही है, उनको पता है तो अभी से माहौल बनाना चालू कर दिया। क्यों कि 27 चुनाव हार चुके हैं। 28वां चुनाव भी हारने वाले हैं, इसलिए चुनाव आयोग को ब्लेम कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि दुख की बात यह है कि दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है और हमारे यहां प्रजातांत्रिक व्यवस्था की सब जगह तारीफ होती है, लेकिन राहुल गांधी इस प्रकार की हरकत कर दुनिया में देश को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। मेरा तो सीधा-सीधा आरोप है कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें