हेमंत शर्मा,इंदौर। बाबा महाकाल से मिन्नतों को लेकर नेता एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के कोरोना है. कोरोना की उत्पत्ति चीन से हुई है, इसलिए महाकाल से ऐसी प्रार्थना है कि दिग्विजय को भी चीन में ही जन्म लेना हो.

मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस वैसे ही नेतृत्वहीन पार्टी है. दिग्विजय बची खुची कांग्रेस का भी बंटाधार कर देंगे. वे महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए है. मेरी तो महाकाल से प्रार्थना है कि वे उन्हें सद्धबुद्धी दे, ताकि वे पवित्र स्थान को उनकी टिप्पणियों से अछूता रखे. कल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला था.

दिग्विजय बोले- हे महाकाल, कांग्रेस में दूसरा सिंधिया पैदा न हो: ज्योतिरादित्य का पलटवार, कहा- हे प्रभु, दिग्विजय जैसे देश विरोधी भारत में पैदा न हों

आज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे. सुबह सपत्नीक बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. उज्जैन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक समेत कई नेता भी मौजूद रहे.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बंटाधार, भारत में पैदा ना हों. जिसके पलटवार में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हे महाकाल, कांग्रेस में कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus