राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। मंत्रियों की विधानसभाओं के साथ जिलों में 10 प्रतिशत मतदान बढ़ाने का टारगेट दिया गया है। लोकसभा इलेक्शन में जितना अधिक वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा, मंत्रियों का परफॉर्मेंस भी उतना ही ज्यादा बढ़ेगा। अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले मंत्रियों को चुनाव के बाद इनाम मिलेगा। ऐसे मंत्रियों को बड़े जिलों के प्रभार मिल सकते हैं।

Lok Sabha Election 2024: इस दिन हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

मंत्रियों के कद पर सियासत

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि भाजपा का टारगेट हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का है। साथ ही प्रदेश में दस प्रतिशत अधिक वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अभियान जारी है। इस काम में भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जुटा है।

MP में BSP सभी 29 लोकसभा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार: मायावती ने पदाधिकारियों से की चर्चा, एक सप्ताह के अंदर घोषित होंगे प्रत्याशी

कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है। पार्टी के प्रवक्ता फिरोज सिददीकी का कहना है कि मंत्री अपनी मर्जी से अपना स्टाफ तय नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे मंत्री मतदाताओं से मतदान प्रतिशत क्या बढ़वा पाएंगे ? चुनाव में बीजेपी को पिछली बार की तुलना में 10 प्रतिशत वोट कम मिलने वाले हैं।

Lok Sabha Election 2024: खंडवा लोकसभा की 8 में से 7 विधानसभा पर BJP का कब्जा, 14 बार बुरहानपुर, 3 बार खरगोन से मिला प्रतिनिधित्व, जानिए जातीय और सियासी समीकरण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H