मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव की तैयारी में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस पार्टी जुट गई है। बीजेपी हिदुत्तव पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है, वहीं कांग्रेस ग्वालियर चंबल संभाग में सियासी बदला लेने की तैयारी में है।

अमृतांशी जोशी, भोपाल। एमपी बीजेपी आगामी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में आज भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और कार्यालय प्रभारी की सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में बड़ी बैठक होगी। प्रदेशभर के जिला कोषाध्यक्ष, संभाग, जिला कार्यालय मंत्री और कार्यालय प्रभारी शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, राष्ट्रीय ऑडिटर वेनी थापर शामिल होंगे। चुनाव की तैयारी और ऑडिट की स्थिति को लेकर तमाम पदाधिकारी मंथन करेंगे।

एक बार फिर बीजेपी हिंदुत्व को लेकर बड़ा दांव खेलेगी। महाकाल लोक के बाद अब सलकनपुर मंदिर में देवी लोक बनेगा। अप्रैल 2023 से भव्य देवी लोक को लेकर काम शुरू होगा। नवरात्रि पर भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर काम होगा। मजबूत और शक्तिशाली रोप-वे का निर्माण के निर्देश दिए है। मंदिर में पैदल जाने की व्यवस्था भी बेहतर होगी। देवी लोक बड़ी प्लाजा और दुकानों से गुलजार होगा। लोक में बनाए जाने वाले 64 योगिनी प्लाजा में मणिदीप, नवदुर्गा कोरीडोर, दुकानों की व्यवस्था, पार्किंग होगी। अधिकारियों को सलकनपुर मंदिर कोरिडोर का डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः PM मोदी से CM शिवराज आज मिलेंगे, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल 11 वें दिन भी जारी, आज मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह, कैबिनेट मंत्रियों का प्रेजेंटेशन और ट्रेनिंग आज

Read More: कांग्रेस में गुटबाजीः कमलनाथ की सभा में मंच पर नहीं मिली जगह, नाराज ब्लॉक अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, जिला कांग्रेस ने जारी किया नोटिस

दिल्ली में हुई एमपी कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग हुई है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और गोविन्द सिंह से चर्चा की है। एमपी में नए साल में कांग्रेस संगठन में बदलाव हो सकता है। ग्वालियर-चंबल में कई जिला-ब्लॉक अध्यक्ष बदलेंगे। ग्वालियर चंबल में सियासी बदला लेने की कांग्रेस की तैयारी है। बीजेपी में शामिल होने वाले 22 विधायकों में से ज्यादातर इसी अंचल से है। इन क्षेत्रों में कांग्रेस को चुनावी नजरिए से मजबूत करने के लिए फेरबदल किए जाएंगे। ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, निवाड़ी, मुरैना, अशोकनगर,श्योपुर समेत करीब 16 जिलों के अध्यक्षों को बदलने पर चर्चा हुई है। सूत्रों की मानें तो जिलाध्यक्षों की नई लिस्ट भी अगले हफ्ते तक जारी हो सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus