शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने आज किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है. ऐसे में अब किसानों को 125 रुपए बोनस मिलेगा. बहरहाल अभी MSP 2275 रुपए हैं. जो 125 बढ़ने के बाद 2400 रुपए हो जाएगा.

राजधानी में बनेगा ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का मेंटेनेंस हब: कल PM मोदी करेंगे शिलान्यास, 100 करोड़ की लागत से होगा तैयार

दरअसल, आज मोहन कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया है. कैबिनेट में पास हुए प्रस्ताव में गेहूं का समर्थन मूल्य में खरीदी 30 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है.

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, 13 नर्सिंग कॉलेज खोलने समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

30 हजार करोड़ का बजट

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में हुए फैसलों को लेकर ब्रीफिंग की. उन्होंने बताया कि किसानों को खाद वितरण के लिए सहकारी संस्थाओं को नोडल एजेंसी बनाया गया. समर्थन मूल्य पर ख़िरीदी के लिए कैबिनेट ने 30 हज़ार करोड़ के बजट को अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा, MSP बढ़ाने के साथ ही किसानों के लिए बोनस का फैसला लिया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H