शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि ये अनुपूरक बजट जनता के लिए है या ब्रांडिंग के लिए ?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में किसानों को खाद्य नहीं मिल रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। राज्य में 28 लाख से ज्यादा बेरोजगार हैं। परीक्षाओं में धांधली हो रहे हैं, बच्चे कुपोषित हो रहे हैं। अनुपूरक बजट में इन सब के लिए पैसा है कि नहीं है ये बताए ? सिंघार ने आगे कहा कि सरकार अनुपूरक बजट हर बार लाती है, लेकिन ये अनुपूरक बजट जनता के लिए है या ब्रांडिंग के लिए या विदेश यात्रा के लिए है मुख्यमंत्री जी बताएं ? उन्होंने कहा कि मैं ये कह सकता हूं कि प्रदेश की जनता के लिए यह बजट नहीं है।

ये भी पढ़ें: MP में सहायक प्राध्यापकों के 7498 पद खाली: कैलारस कॉलेज में 14 में से 13 पद रिक्त, विधानसभा में खुली सरकारी महाविद्यालयों की पोल  

पहला अनुपूरक बजट होगा पेश

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। प्रश्नकाल के साथ सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होगी। कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने प्रदेश के निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूले जाने का ध्यानाकर्षण लगाया है। विधायक प्रदीप लारिया ने बुजुर्गों और विधवा पेंशन की राशि ना बढ़ाई जाने को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है। वहीं विधानसभा में महिलाओं को रात में काम करने का विधेयक पेश होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H