मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश (MP) के मुरैना जिले (Morena) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 1 हजार गायों के कंकाल (cow skeleton) मिलने से हड़कंप मच गया। गौ सवकों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पतासाजी शुरू कर दी है।

दसअसल, जिले के इमलिया गांव में आज सुबह जब गौ सेवकों ने बंद पड़ी गौशाला को देखने पहुंचे तो एक जगह पर बड़ी संख्या में मृत पशुओं के कंकाल देखा गया। जिसमें 90 प्रतिशत कंकाल गाय के मिले, वहीं 10 प्रतिशत कंकाल अन्य पशुओं के थे। इसकी सूचना गौ सवकों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे जगह का मुआयना किया।

सांसद ने एयरपोर्ट का किया निरीक्षण: विमानतल विस्तारीकरण का लिया जायजा, अधिकारियों को 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

गौ सेवक इमलिया गांव में पहुंचे तो पशुओं के कंकाल देखे तो उनके होश उड़ गए। करीब 1000 पशुओं के कंकाल पड़े मिले। वेटनरी डॉक्टर की टीमों ने जांच के लिए हड्डियों के सैंपल भी लिए गए। अब जांच के बाद पता चल पाएगा कि आखिरकार कंकाल कितने पुराने हैं और किस पशु के है। अगर गाय के कंकाल हुए तो गौ सेवकों का कहना है कि हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि आए दिन यहां पर गायों की मौत होने का मामला सामने आते रहता है।

‘ऑपरेशन पुड़िया’ का बड़ा असर: MP मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, भोपाल पुलिस कमिश्नर से तीन सप्ताह में मांगा जवाब, नशे पर जताई चिंता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus