मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मुनीम से लूट मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने लूट का माल भी बरामद किया है। इधर, ग्वालियर शहर में बदमाशों ने मामूली बात को लेकर दिनदहाड़े गोलियां चला दी और मारपीट की। मारपीट में एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डेढ़ महीने पहले हुई लूट का खुलासा

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के कटीवरी हनुमान मंदिर के पास पिछले दिनों ग्वालियर बीपी ज्वेलर्स के मुनीम से 2 करोड़ से ज्यादा कीमती जेवरात लूटा गया था। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 750 ग्राम सोने के जेवरात, 2 कट्टे और 3 बाइक जब्त किया है। ग्वालियर के व्यापारियों ने मुरैना पुलिस का चेंबर ऑफ कॉमर्स में सम्मान करने की घोषणा की है।

पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल: पड़ोसी की शिकायक दर्ज करने पर परिवार से मारपीट का आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश

मुनीम से 4 KG सोने की लूट: 600 ग्राम सोना बरामद कर पीठ थपथपा रही पुलिस, प्लान बनाने वाले गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

बदमाशों ने दिनदहाड़े चलाई गोलियां

कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर के चंदन नगर इलाके में शराब पीने के लिए गिलास को लेकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गीता राजपूत में बताया कि वह अपने किराने की दुकान पर बैठी हुई थी, तभी शिब्बू और उसके दो साथी शराब पीने के लिए गिलास मांगने लगे। जब मैंने कहा कि हमारी अभी नई दुकान है, हमारे यह गिलास नहीं है। इसके बाद यह लोग गाली गलौज करने लगे। इसी बीच मेरा बेटा बॉबी राजपूत आया और बचाव के दौरान एक युवक गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में चोट आ आई है।

इस बीच आरोपियों के परिवार के लोगों को किसी ने सूचना दे दी। इसके बाद करीब दो दर्जन लोग दुकान पर आ गए और उन्होंने सामने निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की। बॉबी राजपूत ने बताया कि शिब्बू ,आनंद, नीरज और डॉक्टर राय ने फायरिंग की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H