मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में मुरैना जिले में ज्वेलरी शॉप में हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी किया है. इसके अलावा पुलिस ने 6 लाख कैश, दो कट्टे और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है. पुलिस आरोपियाें के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

3 दिन पहले हुई लूट मामले में IG ने किया 30 हजार का इनाम घोषित, इधर व्यापारियों ने पुलिस को दी ये चेतावनी

दरअसल, 5 फरवरी को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अतुल ज्वैलर्स में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर  6 लाख से अधिक कैश लूट कर फरार हो गए थे. यह वारदात दुकान में लगी सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 40-40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

कट्टे की नोंक पर लूट: ज्वेलरी शॉप से 6 लाख से अधिक कैश लेकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, वारदात CCTV कैमरे में कैद

पुलिस ने शहर में लगे 170 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब कही जाकर आरोपियों की पहचान हो पाई. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान और प्रदेश के अन्य जिले से धर दबोचा. बता दें कि वारदात के बाद व्यापारियों में काफी आक्रोश था. उन्होंने बाजार बंद कर पुलिस को 72 घंटे अंदर लूट पर्दाफाश करने का समय भी दिया था. जिसमें पुलिस असफल रही थी.

लूट से व्यापारियों में आक्रोश: बाजार किया बंद, पुलिस को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H