मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मुरैना जिले के सबलगढ़ न्यायालय से बुधवार को आर्म्स एक्ट आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं न्यायालय परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार आरोपी बंटी उर्फ गट्टा जाटव पुत्र अंगद जाटव रामपुर कला थाना पुलिस ने 7 जून को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेश करने के लिए आरक्षक 1035 राम कुमार मीणा और 379 धर्मवीर के साथ न्यायालय सबलगढ़ के लिए भेजा था। जहां न्यायाधीश के सामने प्रस्तुत करने से पहले आरोपी बंटी उर्फ गट्टा जाटव दोनों आरक्षकों को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। यह घटना करीब 3.00 बजे की है।

IITTM के हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी: कॉमन हॉल में फंदे से लटकी मिली लाश, BBA सेकंड ईयर की कर रही थी पढ़ाई, जताई जा रही ये आशंका 

बताया गया कि आरोपी के खिलाफ रामपुर थाने में पहले से पांच अपराध दर्ज हैं। मामले में थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि गट्टा जाटव आदतन अपराधी है जो पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इसकी जानकारी सलबगढ़ थाने दे दी गई। पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार करने में जुट गई है।

Child marriage: चाइल्ड लाइन और पुलिस ने रुकवाया नाबालिगों का बाल विवाह, अधिकारियों की समझाइस के बाद दोनों पक्ष हुए राजी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus