मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में जौरा कोर्ट से आर्म्स एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आरोपी को जौरा पुलिस ने 315 बोर के अवैध कट्टा और कारतूस के साथ पकड़ा था। इधर, शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घर की नौकरानी ही निकली चोर: डॉक्टर और पुलिस अधिकारी के घर एक साल से कर रही थी चोरी, ऐसे खुला राज
कोर्ट परिसर से आरोपी फरार
मुरैना जिले के जौरा पुलिस ने गुरुवार की सुबह जवाहर कालोनी निवासी सोनू (22) पुत्र भीकम शाक्य को 315 बोर के अवैध कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद आरोपी को जौरा थाना पुलिस न्यायालय में पेशी के लिए लेकर गई हुई थी। इस बीच न्यायालय परिसर से करीब पौने पांच बजे आरोपी पुलिसकर्मियों को चमका देकर भाग गया। जिसके बाद देर रात तक जौरा पुलिस आरोपी की तलाश करती रही, लेकिन असफल रही। बताया जाता है कि फरार आरोपी के खिलाफ ग्वालियर जिले में भी अपराध दर्ज हैं। वहीं पिछले महीने दुष्कर्म और पांच हजार इनामी एक आरोपी भी मेडिकल करवाने के दौरान जौरा अस्पताल से भाग गया था।
जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग
इधर, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सांता बास में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई। बताया जाता है कि कलुआ सिकरवार और गिर्राज सिकरवार के बीच जमीनी विवाद चला रहा था। जिसका कोर्ट में केस भी चल रहा था। कोर्ट के फैसले के बाद कलुआ अपनी जमीन पर घेराबंदी करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान दूसरी पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद कलुआ के लोगों ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के वक्त घेराबंदी करने गए पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को थाने लेकर आई। घायलों का जिला अस्पताल में इलाजकरवाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष से कोई भी व्यक्ति थाने नहीं आया हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक