मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में एएसआई को पैर में गोली लगी है। जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान: कमरे में फंदे से लटका मिला शव, एक साल पहले हुई थी शादी

 मिली जानकारी के अनुसार मुरैना पुलिस साइबर सेल में पदस्थ ASI अभिषेक जादौन आज दोपहर घायल अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार सब इंस्पेक्टर के पैर में घुटने के नीचे की तरफ से गोली लगी थी, जो पीछे की ओर दो तरफ से होकर निकल गई। प्रथम दृष्ट्या यह गोली किसी 22 बोर के वेपन से मारी गई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। 

दुष्कर्म के बाद हत्या: युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला, शौच के लिए गई थी बाहर

उधर इस घटना की खबर लगते ही करीब एक घंटे बाद कोतवाली थाना प्रभारी आलोक परिहार मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने डॉक्टरों से बातचीत कर एक टीम ग्वालियर के लिए भेजी है। साइबर सेल प्रभारी को गोली कैसे और कहां पर लगी है, फिलहाल इसकी जानकारी पुलिस के किसी अधिकारी को नहीं है। इस बारे में जितने मुंह उतनी बातें हो रही है। किसी का कहना है कि, वेपन की सफाई करते समय अचानक गोली चलने से घायल हुए है, तो किसी का कहना है कि दबिश के दौरान पैर में गोली लगी है।

Indore Crime: पुलिस ने होटल में की छापेमार कार्रवाई, 2 संचालक समेत 22 जुआरी गिरफ्तार

CSP राकेश गुप्ता ने बताया कि सायबर सेल प्रभारी अभिषेक जादौन गोली लगने से घायल हो गए है और अपना सरकारी वेपन साफ करते समय गोली चली है। घायल अभिषेक जादौन को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H