मनोज उपाध्याय, मुरैना/ प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना कलेक्ट्रेट (Morena Collectorate) में नकल निकलवाने आए किसान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। किसान का आरोप है कि बाबू ने उसके साथ जमकर मारपीट की। अधिकारियों ने बाबू को सस्पेंड कर दिया है।

युवक-युवती के मिले शव: घटनास्थल पर मिली सल्फास की गोलियां, चार दिन पहले ही ‘गंवना’ के बाद गांव आई थी युवती

दरअसल, किसान महीने से जमीन की नकल निकलवाने के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस की नकल शाखा का चक्कर लगा रहा है। आज वह फिर नकल के लिए ऑफिस पहुंचा, जहां बाबू देवेंद्र यादव ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस घटना के बाद किसान ऑफिस की गलियारा में चित्त पढ़ गया, जिससे वहां हड़कंप मच गई। आनन-फानन में अधिकारी किसान के पास पहुंचे और जांच के बाद बाबू देवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया।

वहीं कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह ने भी जिले में बाबुओं और अधिकारियों पर मनमर्जी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिले भर में किसानों के साथ बाबू और अधिकारी गुंडागर्दी करकते हैं।

Valentine’s Day से वन अफसरों के लिए वर्दी अनिवार्य हो: मप्र वन कर्मचारी संघ ने उठाई वर्दी और बंदूक चलाने के अधिकार की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

जीआरपी पुलिसकर्मियों ने की ऑटो चालक की जमकर पिटाई

इधर, उज्जैन से ऑटो चालक को पीटते हुए रेलवे पुलिस का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करते पुलिसकर्मी दिख रहे हैं। वहीं एक महिला ऑटो ड्राइवर को छोड़ने की गुहार लगाती रही। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे धकेल दिया।

घटना उज्जैन रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर की है। पुलिस के अनुसार, ऑटो ड्राइवर नशे का आदि है। शराब पीकर स्टेशन क्षेत्र में आए दिन हंगामा करता है। यात्रियों को भी परेशान करता है। पूर्व में जीआरपी थाने सहित अन्य थानों में उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं।

Big Breaking: चलती कार में महिला से गैंग रेप, वारदात को बाद महिला को जंगल में छोड़कर भाग निकले सभी आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus