राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश में अब वन विभाग ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन से कर्मचारियों की तरह वन अफसरों के लिए वर्दी अनिवार्य (Uniform) की जाए. पुलिस की तरह वन विभाग में भी वर्दी सभी के लिए अनिवार्य हो. वनकर्मियों को बंदूक चलाने का अधिकार दिए जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में 26 हजार वन कर्मचारी आंदोलन की राह पर है.

दरअसल मप्र वन कर्मचारी संघ (MP Forest Employees Union) ने यह मांग उठाई है. उनका कहना है कि फाॅरेस्ट एसडीओ, डीएफओ, चीफ कन्जरवेटर, सीसीएफ, एपीसीसीएफ के लिए भी वर्दी अनिवार्य किया जाए. वनकर्मियों को बंदूक चलाने का अधिकार दिया जाए. मप्र वन कर्मचारी संघ ने मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

MP मिशन 2023ः प्रदेश की बीजेपी सरकार अलर्ट, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया समेत तीन उग्र संगठनों पर 18 नवंबर तक प्रतिबंध बढ़ाया

वैलेंटाइन-डे से चरणबद्ध आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है. ऐसे में 26 हजार वन कर्मचारी आंदोलन की राह पर है. मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. मप्र वन कर्मचारी संघ के महामंत्री आमोद तिवारी ने कहा कि सिर्फ रेंजर स्तर तक वर्दी लागू है. अफसरों की वर्दी होगी तो विभाग में एक जैसा डिसीप्लेन रहेगा. अफसरों की वर्दी से लकड़ी तस्करों में खौफ रहेगा.

MP के किसानों के लिए अच्छी खबरः समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी शुरू, 8 फरवरी तक करा सकते हैं पंजीयन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus